पटना के दानापुर में कोचिंग से घर लौट रहे एक 'किशोर को उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया। घटना थाना मोड़ के पास देर शाम घटी। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में जख्मी सत्यम के पिता राज कुमार उर्फ भोला ने लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ी मछुआटोली गायत्री मंदिर काली स्थान निवासी सत्यम झुनझुन रोड स्थित कोचिंग से पढकर अपने घर लौट रहा था। बताया जाता है कि तभी रास्ते में कोचिंग में साथ पढने वाले बीबीगंज महावीर स्थान निवासी रौनक शर्मा ने थाना मोड़ के निकट सत्यम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सत्यम के हाथ और बाए पीठ पर लगी। किसी तरह वो बचकर जख्मी हालत में भागा। जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस संबध में जख्मी के पिता ने लिखित शिकायत करते हुए रौनक को आरोपित किया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।