2024 में बिहार फतह करने को बीजेपी का ब्लूप्रिंट तैयार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा आ रहे बिहार

24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर बीजेपी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है, जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आने की संभावना है...

2024 में बिहार फतह करने को बीजेपी का ब्लूप्रिंट तैयार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा आ रहे बिहार

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव का समय अब काफी नजदीक आ चुका है, ऐसे में केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार बिहार को फतेह करने की तैयारी में जुटी हुई है। जिसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। बीजेपी ने बिहार को 10 क्लस्टर में बांट दिया है। जनवरी और फरवरी महीने में बीजेपी के बड़े नेता 10 से ज्यादा बड़ी रैलियां करने वाले हैं। वहीं 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर बीजेपी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है। जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आने की संभावना है।

आपको बता दें कि भाजपा के पांच बड़े नेता जनवरी-फरवरी माह के दौरान बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और सभा का आयोजन भी होगा। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को मैदान में उतारे जाने की तैयारी है। बिहार बीजेपी की ओर से नेताओं के कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं स्वीकृति मिलने के बाद कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के तीन-तीन कार्यक्रम के डिमांड किए गए हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी लोकसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार और सभा करेंगे। इसके लिए चार लोकसभा क्षेत्र का एक क्लस्टर बनाया गया है और कुल मिलाकर 10 क्लस्टर बनाए गए हैं।