सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक..! हेलीकॉप्टर का तेल हुआ खत्म, गुस्से में सड़क मार्ग से निकले
बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है।नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया
PATNA: बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। जी हां।। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के यानि सांतवें चरण को लेकर पटना के मसौढ़ी में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया। फिर क्या था।।।सूबे के मुखिया का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सड़क मार्ग से निकल गए। इसे नीतीस कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।
वहीं हेलीकॉप्टर के पायलट ने बताया कि मसौढ़ी आने से पहले आनन-फानन में तेल लेना ही भूल गए थे। तेल खत्म होने के कारण गांधी मैदान मसौढ़ी में तकरीबन 1 घंटे से हेलीकॉप्टर रहा खड़ा। देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। आपकों बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मसौढ़ी में पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंचे थे।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से पहले मसौढ़ी में क्या होता था? लोग शाम में घरों से नहीं निकलते थे। हर तरफ जंगलराज का माहौल था। लूट, हत्या और किडनैपिंग का माहौल था। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो सबकुछ खत्म कर दिया।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव का मुकाबला लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से है। इस सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा। अपनी-अपनी जीत को लेकर दोनों दल के नेता पसीना बहा रहे हैं।