‘बीजेपी नेताओं संग बैठने वाले अपराधी’ तेजस्वी यादव ने लगाया गंभीर आरोप, जीतन राम मांझी से किस बात का मांग रहे सबूत..? जानिए..
तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर फेसबुक पर अपराधों का आंकड़ा जारी किया है। इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है।
PATNA: तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रहे अपराध को लेकर फेसबुक पर अपराधों का आंकड़ा जारी किया है। इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। इसमें सरकार दोषी है। जो पीड़ित परिवार के लोग है उनसे कोई मिलने भी नहीं जाता है। हम तो लगातार इस बातों को उठाते रहते हैं। हम तो शुरू से मिलने जाते हैं। इन लोगों से लॉ एंड आर्डर कंट्रोल नहीं होता है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों को कंट्रोल किया जाता था लालू राज में। इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि बेकार की बात है ये सब कहानी है। सबूत क्या है ? यह सब सिर्फ इधर का उधर का इधर करते रहता है। यह लोग सत्ता में बैठे हैं। तुम लोग करो ना, न्याय क्यों नहीं मिल रहा है? बिहार में अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे हो। अभी कहां बैठे हैं अपराधी ? बहुत अपराधी है जो भाजपा नेता और उनके साथ बैठे हुए लोग हैं। कई बार हम लोगों ने फोटो भी दिखाने का काम किया है। बालिका गृह कांड वाले कौन थे? किसके साथ बैठकर मौज मस्ती करते थे। क्या होता था? कितने अपराधी जो है सीएम हाउस में बैठे हैं। उसका तस्वीर हमने जारी किया है। यह सब बेकार की बातें हैं। उनको बोलने के लिए बचा क्या है? लेकिन जब वर्तमान जो स्थिति है भयावक हो चुकी हैं।पार्टी की बैठक पर कहा कि हमारी बैठक है बैठक तो हमेशा पार्टियों में चलते रहता है ।
पटना इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट