गया में पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी को खूब लताड़ा, कहा- संविधान ने ही मुझ जैसे गरीब-पिछड़े को प्रधानमंत्री बनाया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 13 में तीसरी बार मंगलवार को बिहार पहुंचे। जहां उन्होंने गया में सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार किया है। आरजेडी ने लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा संविधान बदले जाने के दावे को लेकर हमला कर रही है, जिसका पीएम मोदी ने तगड़ा जवाब दिया है।
GAYA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 13 में तीसरी बार मंगलवार को बिहार पहुंचे। जहां उन्होंने गया में सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर तेजस्वी यादव पर बड़ा पलटवार किया है। आरजेडी ने लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा संविधान बदले जाने के दावे को लेकर हमला कर रही है, जिसका पीएम मोदी ने तगड़ा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि लालू यादव ने आज तक बिहार को सिर्फ दो ही चीजें दी है। पहला जंगलराज तो दूसरा भ्रष्टाचार..। पीएम मोदी ने गया में कहा कि देश के संविधान ने ही मुझे प्रधानमंत्री का पद दिया। राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब आंबेडकर के दिया हुआ संविधान नहीं होता तो, पिछड़े परिवार में पैदा हुआ गरीब का बेटा कभी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाता। उन्होंने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बार-बार संविधान बदल देंगे ऐसे बोल रहे हैं। मोदी या बीजेपी तो क्या, खुद बाबा साहेब आंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते हैं। इसलिए विपक्ष के लोगों को झूठ फैलाना बंद करना चाहिए। उन्हंने कहा कि इन्हें पता होना चाहिए, संविधान सभा को राजेंद्र प्रसाद नेतृत्व करते थे। देश के गणमान्य लोग अनेक महीनों तक बैठकर विचार करके, देश की भावनाओं को समझकर संविधान का निर्माण किया। जो लोग सनातन को गाली दे रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि संविधान सभा में 80-90 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग सनातनी थे। उन सनातनियों ने इतना उत्तम संविधान बनाने में आंबेडकर का साथ दिया।