नीतीश कुमार की मोदी सरकार को बड़ी चेतावनी, बोले- विशेष राज्य का दर्जा दे केंद्र, वरना करेंगे बड़ा आंदोलन
बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार अब आर-पार लड़ाई के मूड में आ गए हैं। गुरुवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में उद्यमी योजना कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश ने मोदी को बड़ी चुनौती दे डाली है।
PATNA: बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार अब आर-पार लड़ाई के मूड में आ गए हैं। गुरुवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में उद्यमी योजना कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश ने मोदी को बड़ी चुनौती दे डाली है। नीतीश कुमार स्पेशल स्टेटस की मांग करते हुए कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा केंद्र सरकार दे वरना बड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहे।
बापू सभागार के मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र से तो हम लगातार विशेष राज्य का दर्जा देने का आग्रह कर रहे हैं. हम लोगों की मदद कर रहे हैं. अभी और भी बहुत से लोगों को मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार को जल्द से जल्द केंद्र सरकार विशेष राज्य दर्जा देने का काम करे. विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिलेगा तो बिहार आगे बढ़ेगा.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार इस दौरान मीडिया पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में इतना काम हो रहा है, लेकिन मीडिया पर मोदी सरकार का कब्जा है। इसमें इनलोगों का कोई दोष नहीं है। वहां (दिल्ली) से लोग आकर बिहार में कुछ भी बोलते हैं, उनको काफी जगह मिलती है. इसलिए मीडिया से मैं हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि मेरी एक मांग को जरूर छापइएगा. मैं मांग कर रहा हूं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए और नहीं तो मुझे आंदोलन चलाना पड़ेगा, इसे आप लोग जरूर छपाइएगा.
पटना से डेस्क की रिपोर्ट