पटना साहिब गुरुद्वारा में नवनिर्मित भवन के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से कई मजदूर दबे, मचा हाहाकार

पटना साहिब के गुरुद्वारा में लंगर हॉल के पास नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर अचानक मिट्टी धसने से कई मजदूर दब गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में एक मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

पटना साहिब गुरुद्वारा में नवनिर्मित भवन के निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से कई मजदूर दबे, मचा हाहाकार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA CITY/PATNA: पटना साहिब के गुरुद्वारा में लंगर हॉल के पास नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया जा रहा थागुरुवार की दोपहर अचानक मिट्टी धसने से कई मजदूर दब गए। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में एक मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

घायल मजदूर की पहचान रामू कुमार के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसके बाद घायल मजदुर को आनन-फानन में एंबुलेंस से पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में ले जाया गया है। मिट्टी धसने के बाद गुरुद्वारा परिसर में अपरा तफरी मच गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने का काम जारी है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट