प्लेट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी फाइनल में बिहार बना चैंपियन मणिपुर को 568 रनों से हराया
रणजी ट्रॉफी 2025/2026 में बिहार क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी जैसे अपने आक्रामक ओपनर के बिना खेलते हुए भी रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की। उन्होंने किस पारी में कितने रन बनाए, कितने रनों का लक्ष्य दिया
PATNA: रणजी ट्रॉफी 2025/2026 में बिहार क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी जैसे अपने आक्रामक ओपनर के बिना खेलते हुए भी रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में बिहार के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की। उन्होंने किस पारी में कितने रन बनाए, कितने रनों का लक्ष्य दिया
रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में बिहार और मणिपुर टीमें आमने-सामने थीं। पटना में आयोजित हुए इस मैच में मणिपुर की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन आगे जो होने वाला था उसके बाद मणिपुर को अपने फैसले पर अफसोस होने वाला था। आज बिहार क्रिकेट के इतिहास के लिहाज से बड़ा दिन हैं, जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के के क्रिकेटरों के लिए बड़ा दिन है जहां मोईनुल हक स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला गया। बिहार में प्लेट ग्रुप रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मणिपुर को 568 रनों से शिकस्त दी।
इस मुकाबले में बिहार की जीत कई मायनों में अहम मानी जा रही है, एक तरफ जहां मणिपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। अब बिहार प्लेट ग्रुप से निकलकर एलीट ग्रुप में पहुंच चुका है। वही बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान शकिबुल गनी ने कहा कि 79 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भी जिस तरह से बल्लेबाजों ने खेल वह काफी काफी तारीफ है हमें अपने टीम पर गर्व है।
वहीं प्लेट ग्रुप से एलीट ग्रुप में जाने पर उन्होंने कहा की चुनौतियां बड़ी है लेकिन हवा में उसका सामना करना आ गया है। वही क्रिकेट के इस मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर पीयूष कुमार ने कहा कि ट्रॉफी जीत कर काफी अच्छा लग रहा है। पूरी टीम में दम खम के साथ प्रदर्शन किया है। डबल सेंचूरी लगाने पर उन्होंने बताया कि खुद की खुशी के साथ साथ पूरी टीम का एफर्ड दिखा।
वही टीम के मैनेजर नंदन कुमार ने कहा कि पुरी टीम को इस सफलता का श्रेय जाता है अब प्लेट ग्रुप से हम एलीट ग्रुप में पहुंच गए हैं जहां चुनौतियां बड़ी होगी। साथ ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जियाउल अरेफिन ने कहा कि आज बिहार के लिए खुशी का दिन है बिहार प्लेट ग्रुप के रणजी ट्रॉफी फाइनल में विजेता हुआ है।फाईनल वीओ- इसी के साथ बिहार क्रिकेट टीम ने अपने रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए फाइनल मैच जीता। ये सिर्फ बिहार की ही नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई की उत्तराखंड के खिलाफ 725 रनों की विश्व रिकॉर्ड जीत के बाद किसी भारतीय टीम की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई। बिहार की तरफ से इस मैच में दो शतक और एक दोहरा शतक देखने को मिला। इसके अलावा उनकी तरफ से 5 अर्धशतक भी लगे।
पटना से सहयोगी विकास के साथ रमण की रिपोर्ट