पटना हॉस्टल कांड: सम्राट चौधरी सख्त, बोले—‘दोषी को माला नहीं, माला चढ़ाएंगे’, पुलिस को खुली छूट
पटना हॉस्टल कांड में छात्रा की मौत और यौन उत्पीड़न की पुष्टि के बाद डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए और कहा कि आरोपी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे। मामले को लेकर राज्यभर में आक्रोश है और विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है।
पटना। पटना के एक हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत और यौन उत्पीड़न के मामले ने पूरे बिहार में आक्रोश पैदा कर दिया है। एफएसएल रिपोर्ट के बाद यौन उत्पीड़न की आशंका मजबूत होने पर राज्य सरकार भी सख्त नजर आ रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मामले को लेकर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस को मिली खुली छूट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि मामले में जो भी दोषी हो, उसे बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने पुलिस को पूरी तरह स्वतंत्र बताते हुए कहा कि जांच में किसी तरह का दबाव या हस्तक्षेप नहीं होगा।

आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इस बैठक में डीजीपी विनय कुमार, एडीजी सीआईडी और आईजी पटना भी मौजूद रहे। गृह मंत्री ने जांच की अब तक की प्रगति, तकनीकी साक्ष्यों और संभावित आरोपियों को लेकर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को जल्द से जल्द तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए।
विपक्ष के सवाल, सरकार पर दबाव
हॉस्टल कांड में छात्रा की मौत को लेकर राज्यभर में गुस्सा है। विपक्षी दल राजद और कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जिससे सरकार पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
दोषी को छोड़ेंगे नहीं’—सम्राट चौधरी
इससे पहले भी सम्राट चौधरी ने कड़ा बयान देते हुए कहा था,जो दोषी है, उसे हम माला पहनाने का काम नहीं करेंगे, बल्कि माला चढ़ाने का काम करेंगे। जहानाबाद की बेटी के साथ जो हुआ, उसकी एक-एक बात की जांच होगी। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।
pragatisharma3959