गजब है धोनी और कोहली का AI अवतार, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इंडियन क्रिकेटर एमएस धोनी और विराट कोहली की एआई पिक्चर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जानें एआई लुक में कैसे दिखते हैं ये मोस्ट पाॅपुलर इंडियन क्रिकेटर

गजब है धोनी और कोहली का AI अवतार, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK:- कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से एक बात साफ है कि आर्ट की कोई लिमिट नहीं है। आपको बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है। लोग इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। एआई के जरिए लोगों को उन अवतारों में देखा जा सकता है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।आपको बताते चले कि एआई यह तक दिखा देता है कि महात्मा गांधी और एडॉल्फ हिटलर आज के समय में कैसे दिख सकते हैं। इन दिनों इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली का न्यू एआई लुक सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों क्रिकेटर लुक हो रहा वायरल

हालांकि ज्यो जॉन मुल्लूर नाम के एक आर्टिस्ट ने एमएस धोनी और विराट कोहली की एआई पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ज्यो जॉन मुल्लूर ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एन्थूजीऐस्ट मेंशन किया है। आपको बताते चले कि एआई लुक में दोनों क्रिकेटर हाॅलीवुड कैरेक्टर में हैं। महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान जैक स्पैरो और विराट कोहली का राग्नार लोथ्रोबक लुक वायरल हो रहा है। यहां तक की इनकी संबंधित आईपीएल टीमों का नाम बदलकर पाइरेट्स ऑफ चेन्नई और आरसीबी वाइकिंग्स कर दिया है। धोनी व कोहली के फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।