तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां को दी गाली तो सम्राट चौधरी क्या बोले..? जानिए
प्रदेश के डिप्टी सीएम सह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बड़ा बयान दिया है। गुरुवार (18 अप्रैल) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने दो टूक में जवाब दिया। उन्होंने इसे अशोभनीय और पीड़ादायक बताया
PATNA: बिहार का राजनीतिक गलियारा 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गरमाया हुआ है। तेजस्वी यादव की जमुई में जनसभा में चिराग पासवान की मां को गाली देते वायरल हुए वीडियो के बाद आरजेडी पर जीतन राम मांझी समेत चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं अब प्रदेश के डिप्टी सीएम सह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बड़ा बयान दिया है। गुरुवार (18 अप्रैल) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने दो टूक में जवाब दिया। उन्होंने इसे अशोभनीय और पीड़ादायक बताया।
सम्राट चौधरी ने कहा, "यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की माता को जिस तरह गाली-गलौज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से किया जा रहा है यह अशोभनीय है, पीड़ादायक है। इस पर जरूर कार्रवाई होगी। चुन-चुनकर कार्रवाई होगी इतना मैं कंफर्म करता हूं। एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले लोग हैं उनको बचने नहीं दिया जाएगा।"
क्या है मामला
जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे तब आरजेडी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से किसी ने विजय प्रकाश को पुकार कर चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्द कह दिया। हालांकि घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे।