तीन राज्यों में सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली-दीपावली मनाकर एक दूसरे को दी बधाई

देश के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणामों में बीजेपी के जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा लहेरियासराय टॉवर पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तीन राज्यों में सफलता के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली-दीपावली मनाकर एक दूसरे को दी बधाई
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DARBHANGA: देश के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणामों में बीजेपी के जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा लहेरियासराय टॉवर पर जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के नेतृत्व में विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद सहित कई नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई, रंग-अबीर के साथ आतिशबाजी कर नगाड़े की घुन पर डांस कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा चुनाव परिणामों में बीजेपी की जीत में पीएम मोदी का मैजिक बड़ा फैक्टर रहा है। उन पर जनता ने विश्वास दिखाया है। योजनाओं को समय पर पूरा करने की गारंटी ने जनमानस में बीजेपी और पीएम मोदी के प्रति अटूट विश्वास दिखाया है। तथा प्रधानमंत्री बनने के सपना देखने बाले को करारा तमाचा जनता ने दिया। वही उन्होंने बिहार के नितीश और तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा की आने वाले विधानसभा और लोकसभा में बिहार से भी ऐसे ही परिणाम आएंगे। सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाले घमंडिया गठबंधन का ये हर्ष होना तय था।

वहीं हायाघाट के भाजपा विधायक रामचन्द्र प्रसाद शाह ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में समाज को जाति के आधार पर तोड़ने की रणनीति फेल हो गई। इस चुनाव की जीत ने मुहर लगाई है की 2024 की जीत इससे भी बड़ी होगी। देश के जनता को मोदी पर अटूट विश्वास है। वही उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें खुद को जनता का माई बाप समझती थी। आज परिदृश्य बदल चुका है। मोदी के नेतृत्व के प्रति जन जन का विश्वास तथा भाजपा सरकार में हुए विकास कार्य और संगठन की मेहनत का प्रतिफल है यह जीत।

दरभंगा से अशोक ठाकुर की रिपोर्ट