तेजस्वी यादव की सभा में मां को गाली देने पर भावुक हुए चिराग, कहा- मेरे सामने कोई राबड़ी देवी, मीसा भारती को...

तेजस्वी यादव की सभी में किसी ने चिराग पासवान की मां का नाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसपर चिराग पासवान कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जमुई में बुधवार (17 अप्रैल) को प्रेस वार्ता के दौरान चिराग ने कहा कि मेरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता।

तेजस्वी यादव की सभा में मां को गाली देने पर भावुक हुए चिराग, कहा- मेरे सामने कोई राबड़ी देवी, मीसा भारती को...

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में कूदे अपने पहलवानों के लिए सभी राजनीतिक दलों अपनी पूरा ताकत झोंक दी है। पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर मतदान के लिए तेजस्वी यादव ने सबसे ज्यादा 47 जनसभाओं को संबोधित किया। जहां जमुई में जनसभा को संबोधित कर तेजस्वी यादव की सभी में किसी ने चिराग पासवान की मां का नाम लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। जिसपर चिराग पासवान कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जमुई में बुधवार (17 अप्रैल) को प्रेस वार्ता के दौरान चिराग ने कहा कि मेरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता।

चिराग पासवान ने कहा कि किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है। जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे? चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी मां अपने परिवार के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता वह अपने क्षेत्रवासियों की क्या रक्षा कर पाएगा? साल 1990 की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह जंगलराज की याद दिलाता है।

आपको बता दें कि जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे तब आरजेडी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से किसी ने विजय प्रकाश को पुकार कर चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्द कह दिया। हालांकि घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे।

प्रेस वार्ता के दौरान चिराग पासवान के आंखों से छलक गए। कहा कि हमने गौतम बुद्ध, महावीर की धरती पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा किया है। आप लोगों का प्यार स्नेह और भरपूर समर्थन मिला है। आशा करता हूं कि वही प्यार स्नेह हमारे जीजा और जमुई लोकसभा के प्रत्याशी अरुण भारती को देंगे। कहा कि आरजेडी का मतलब ही है झूठ, फरेब, बेजुबानी की आदत। यही जंगलराज सरकार की सोच थी। कुशासन की सरकार थी, जिसे हमने-आपने सुना है और उस याद को ताजा किया है।