शिवहर से रमा देवी का पत्ता साफ, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद लड़ेंगी चुनाव!
बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल काफी बढ़ चुकी है। जहां केंद्र में मंत्री रहे पशुपति पारस का पत्ता बीजेपी ने साफ कर दिया, वहीं अब शिवहर से 3 बार की सांसद रहीं रमा देवी का भी एक तरह से कट चुका है
PATNA: बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल काफी बढ़ चुकी है। जहां केंद्र में मंत्री रहे पशुपति पारस का पत्ता बीजेपी ने साफ कर दिया, वहीं अब शिवहर से 3 बार की सांसद रहीं रमा देवी का भी एक तरह से कट चुका है। माना जा रहा है कि इस बार शिवहर की सीट से पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनावी मैदान में उतरेंगी। उन्होंने सोमवार(18 मार्च) को ही जेडीयू का दामन थामा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने लवली आनंद को जेडीयू में शामिल कराया है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के अनुरोध के बाद ही शिवहर की सीट जेडीयू के खाते में डाली है।
शिवहर सीट जाने के बाद अब देखना यह होगा कि रमा देवी को भाजपा कौन सी जिम्मेदारी देती है। बता दें कि रमा देवी की उम्र 74 साल की हो गई है। रमा देवी ने भाजपा के टिकट पर 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीता था। अब चर्चा है कि बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। दरअसल भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है।
एक सप्ताह पहले खबर आई थी कि आनंद मोहन, चेतन आनंद और लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और शिवहर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। आनंद मोहन तो सजायाफ्ता हैं तो वे चुनाव नहीं लड़ सकते। लिहाजा लवली आनंद एक बार फिर शिवहर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। नीतीश कुमार ने लवली आनंद के लिए भाजपा से शिवहर सीट जेडीयू के खाते में देने की मांग की थी और अब खबर आ रही है कि यह सीट जेडीयू के खाते में चली भी गई है।
अब शिवहर सीट से लवली आनंद का चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है। लवली आनंद के जेडीयू में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलबाजी तभी से शुरू हो गई थी, जब चेतन आनंद ने इसी साल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान एनडीए के साथ बैठने का फैसला किया था। उसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।
आपको बता दें कि बिहार पीपुल्स पार्टी के बैनर तले लवली आनंद राजनीति में आई थीं। बिहार की राजनीति में एक समय लवली आनंद का जादू चलता था और युवा वोटर लवली आनंद के दीवाने थे। 12 दिसंबर 1966 को वैशाली में जन्मीं लवली आनंद की शादी 1991 में आनंद मोहन से हुई थी। लवली आनंद दो बेटे और एक बेटी की मां हैं।