मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में जंगलराज और माफियाओं का राज है- अनिल कुमार
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर महादलित टोला में पिछले दिनों दबंगों द्वारा दर्जनों महादलित परिवारों के घर को जला दिया गया।
NAWADA: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर महादलित टोला में पिछले दिनों दबंगों द्वारा दर्जनों महादलित परिवारों के घर को जला दिया गया। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम के साथ बसपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा उनका ढाढस बढ़ाते हुए उचित न्याय की मांग की।
प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि हमारे बिहार और उस में भी भगवान बुद्ध की धरती पर इस तरह की घटना हो, जहां दबंगों द्वारा दलित, शोषित, वंचित का घर जलाया जाए और सरकार मूक दर्शक बना रहे इस से बड़ी शर्मिंदा की बात हम बिहारियों के लिए नही हो सकती है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के राज में माफियाओं का राज चल रहा है. और वही कारण है की ये माफिया बिहार में दलित, शोषित और वंचित लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं। कहीं न कहीं इस घटना के मुख्य आरोपी को नीतीश सरकार बचाने का काम कर रही है।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रशासन इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। दो दर्जन से ऊपर दलितों के घर जलाए गए है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी पीड़ित परिवारों को तीन - तीन डिसमिल जमीन दिया जाए, और जमीन का कागज भी उपलब्ध कराया जाय। साथ हीं सभी को सरकार पक्का मकान देने की पहल की जाए। उन्होंने कहा की सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा के रूप में 25-25 लाख रुपए भी दिए जाए।
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा की यह घटना अत्यंत दर्दनाक और भयावह है। बिहार के अंदर जंगलराज है। यहां प्रशासन में अनुशासन नही है, यहां कुशासन है। उन्होंने कहा की बिहार में 1990 का दौर वापस आ गया है जहां फिर से दलितों, शोषित, आदिवासियों को मारा जा रहा है. उन्होंने कहा की जो लोग अपराधियों को जात से देखते है. बहुजन समाज पार्टी उसका खंडन और निंदा करती है.उन्होंने कहा की नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है. उनसे सत्ता संभल नही पा रही है. उन्हें इस्तीफा देकर समाज की सेवा करनी चाहिए।
इस मौके पर केद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव रंजन कुमार, व्यास मुनि दास, संतोष यादव, संजीव कुमार समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट