लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, जानिए किन- किन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा ...

जमुई से अर्चना रविदास नामांकन करने के लिए समाहारणालय पहुंची हैं. वह अपने समर्थकों के साथ यहां आई हैं. इसके साथ ही नवादा से श्रवण कुमार भी अपना नामांकन दाखिल करने समाहरणालय भवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव और लोकसभा चुनाव के एलान के बाद मुंगेर में पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने वाले अशोक महतो भी मौजूद रहे.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, जानिए किन- किन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा ...

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं, आज ही दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर भी नामांकन शुरू हो जाएगा. पहले चरण में आज गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए नामांकन है. इसी बीच महागठबंधन के उम्मीदवार भी अंतिम दिन अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं. जमुई में अर्चना दास तो नवादा में श्रवण कुमार ने राजद के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया है. 

बता दें, जमुई से अर्चना रविदास नामांकन करने के लिए समाहारणालय पहुंची हैं. वह अपने समर्थकों के साथ यहां आई हैं. इसके साथ ही नवादा से श्रवण कुमार भी अपना नामांकन दाखिल करने समाहरणालय भवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव और लोकसभा चुनाव के एलान के बाद मुंगेर में पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने वाले अशोक महतो भी मौजूद रहे.

मालूम हो, गया सीट से एनडीए से जीतन राम मांझी आज जहां पर्चा भरेंगे वहीं, राजद की तरफ से कुमार सर्वजीत भी आज पर्चा भरेंगे. जमुई से एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. बिहार की नवादा लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार विवेक ठाकुर नामांकन दाखिल करेंगे.

इसके अलावा दूसरे चरण के लिए किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका सीट पर नामांकन शुरू हो गया है तो ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी पुर्णिया पहुंचे हैं. जहां वो एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नामांकन में शामिल होंगे. उनके साथ मंत्री लेसी सिंह और पुर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी साथ में हैं.