नवादा अग्निकांड को लेकर डीएम -एसपी ने किया प्रेसवार्ता, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को किया गया लाईन हाजिर
नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर महादलित टोला में आग क्यों लगाई गई, इसका खुलासा हो गया है। डीएम -एसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर बताया गया कि भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा के लिए बस्ती में आग लगा दी।
NAWADA: नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर महादलित टोला में आग क्यों लगाई गई, इसका खुलासा हो गया है। डीएम -एसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर बताया गया कि भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा के लिए बस्ती में आग लगा दी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 वर्षों से कृष्णा नगर बस्ती में महादलित परिवार के लोग रह रहे हैं। इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी और कब्जा करने के उद्देश्य से रात में दबंगों ने दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगा दिया।
एसपी ने बड़ा एक्शन : कृष्णा नगर महादलित टोला में बीते दिन हुए आगजनी व फायरिंग मामले में नवादा एसपी अभिनव धीमन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में एसपी ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष नीलेश कुमार को लाइन हाजिर किया है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 28 नामजदों में से 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा तीन देशी कट्टा व खोखा के साथ ही साथ 6 बाइक को बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना में पीड़ित पक्ष और आरोपित पक्ष दलित-महादलित वर्ग के ही बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि खूरी नदी के तट पर महादलित समाज से आने वाले मांझी और रविदास समाज के दर्जनों लोग अपना झोपड़ी बनाकर पिछले कई वर्षों से निवास कर रहे थे। इस भूमि पर प्राण बिगहा गांव के दलित समाज के ही नंदू पासवान अपना दावा करते आ रहे थे। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि यह भूमि बिहार सरकार की है।व हीं कुछ लोगों का यह भी दावा है कि भूमि किसी मुस्लिम परिवार का है। कई बार भूमि का सौदा करने का प्रयास हुआ। लेकिन विवादित होने के कारण साफ -सुथरे लोग खरीदने को आगे नहीं आ रहे थे। उक्त भूमि अब काफी।मंहगी हो गई है। इस बीच बुधवार की देर रात्रि में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नंदू पासवान और उसके सहयोगियों जिसमें अन्य वर्ग के लोग भी हैं ने आगजनी भी की और कई राउंड फायरिंग भी की है।कुछ लोगों के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है।वैसे एसपी ने कहा है कि फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।अब पुलिस-प्रशासन इस मामले को काफी गंभीरता से ली है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट