राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, कांग्रेस से अखिलेश सिंह भी करेंगे नामांकन
बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। जिसको लेकर आज बुधवार को (14 फरवरी) को एनडीए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जेडीयू से इस बार वर्तमान में नीतीश कुमार के नजदीकी चल रहे मनोज झा ने नामांकन किया है।
PATNA: बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। जिसको लेकर आज बुधवार को (14 फरवरी) को एनडीए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जेडीयू से इस बार वर्तमान में नीतीश कुमार के नजदीकी चल रहे मनोज झा ने नामांकन किया है। वहीं बीजेपी से भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।
आपको बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू की इस बार सीट कम होने की वजह से एक सीट का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जेडीयू कोटे से वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगडे का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
कौन हैं संजय कुमार झा
पूर्व मंत्री संजय झा मधुबनी जिले के झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव के रहने वाले हैं। तीन दशक बाद मिथिलांचल से राज्यसभा जाने वाले ब्राह्मण समुदाय के नेता होंगे। संजय झा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से एमए की डिग्री ली है। जेडीयू की तरफ से उन्हें पहले एमएलसी बनाया गया, फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी और अब राज्यसभा भेजने की तैयारी हो रही है। पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर लंबे समय से काम करते रहे हैं और दिल्ली के प्रभारी भी रहे हैं।
लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे संजय झा: बिहार की सियासत में इस बात की भी चर्चा है कि संजय झा असल में दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते थे। 2019 में भी इस दिशा में कोशिश हुई थी लेकिन दरभंगा सीट बीजेपी को चली गई थी। अब नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में आने के बाद दरभंगा सीट बीजेपी को मिलना तय है। शायद यही वजह है कि नीतीश कुमार ने संजय झा को राज्यसभा भेजने का बड़ा फैसला लिया है।
बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव: बिहार में जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें जेडीयू कोटे से दो सीट, बीजेपी से सुशील मोदी की सीट और आरजेडी से मनोज झा और अशफाक करीम की सीट और कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह की सीट खाली हो रही है। मनोज झा और अखिलेश सिंह का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी को इस बार एक सीट का लाभ होने वाला है और दोनों सीट पर नाम की घोषणा भी कर दी है। भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता को मौका दिया गया है। आरजेडी की तरफ से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।