यूनिफॉर्म में स्कूल नहीं आने पर प्रिंसिपल ने निकाला बाहर, छात्र ने कर लिया सुसाइड, गांव में पसरा मातम

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक इंटर के छात्र ने प्रिंसिपल द्वारा स्कूल से निकाले जाने पर खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली।

यूनिफॉर्म में स्कूल नहीं आने पर प्रिंसिपल ने निकाला बाहर, छात्र ने कर लिया सुसाइड, गांव में पसरा मातम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक इंटर के छात्र ने प्रिंसिपल द्वारा स्कूल से निकाले जाने पर खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना से पूरे इलाके के लोग हतप्रभ हैं। मृतक की पहचान विक्की कुमार के रुप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विक्की यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल नहीं जाता था। जिसे लेकर प्रिंसिपल ने एक दिन के लिए उसे स्कूल से निकाल दिया। जिसके बाद वह इतना विचलित हुआ कि उसने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है।  

विक्की मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के बसौली गांव निवासी राकेश भगत का बेटा था। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। मृतक की मां ने बताया कि शुक्रवार को बेटा कॉलेज गया था जहां से उसे निकाल दिया गया क्योंकि वह स्कूल का ड्रेस पहनकर नहीं गया था। उसके बाद से लड़का गायब था। परिवार वाले काफी खोजबीन कर रहे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। शनिवार को ग्रामीणों ने बताया कि विकी स्थानीय केरमा गांव में एक आम के बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ है। वह जिले के पुरुषोत्तमपुर हाई स्कूल का छात्र था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इस मामले में कुढनी थाना की दरोगा अदिति कुमारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि आत्महत्या का लगता है। लेकिन, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर सच्चाई को सामने लाया जाएगा। विकी के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट