पटना में छठ घाट से लौट रही स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
राजधानी पटना में चैती छठ महापर्व के समापन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है, घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास की है। जहां 60 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर है मौत हो गई
PATNA: राजधानी पटना में चैती छठ महापर्व के समापन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है, घटना पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास की है। जहां 60 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर है मौत हो गई। वहीं घटना में स्कूटी चालक 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल है, साथ ही स्कूटी सवार तीसरी 42 महिला को हल्की चोंट आई है।
बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर पर बेऊर मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार को सामने से जोरदार टक्कर मारा है। जिसमें स्कूटी सवार वृद्ध महिला ट्रक के नीचे आ गई। वहीं स्कूटी चला रही युवती व एक अन्य महिला टक्कर के बाद दूर जा गिरी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चैती छठ महापर्व के चौथे दिन समापन में गर्दनीबाग थाना इलाके के मणिक चंद तालाब में पर्व में परिवार के साथ सम्मिलित होने गई थे। पर्व समापन के बाद सभी स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थी जिस दौरान ये हादसा हुआ है। फिलहाल घटना की जानकारी पर गर्दनीबाग थाना की पुलिस और यातायात थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट