नवादा के जंगलों में शराब का कारोबार, पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठियां किया ध्वस्त

शराबबंदी वाला बिहार में अब भी शराब माफिया शराब का कारोबार चोरी छिपे कर रहे हैं. शराब कारोबारी अब नदियों और जंगलों में अपना सेफ जोन बना रहे हैं।

नवादा के जंगलों में शराब का कारोबार, पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठियां किया ध्वस्त

NAWADA: शराबबंदी वाला बिहार में अब भी शराब माफिया शराब का कारोबार चोरी छिपे कर रहे हैं. शराब कारोबारी अब नदियों और जंगलों में अपना सेफ जोन बना रहे हैं। जी हां हम बात नवादा जिले की कर रहे हैं, जहां शराब माफियाओं द्वारा जंगलों ,पहाड़ों एवं नदी किनारे शराब भट्ठियां चालाकर देशी शराब निर्माण और बिक्री कर रहे हैं. हालांकि नवादा पुलिस उनके मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रहे हैं, पर माफियाओं द्वारा नित्य नए हाईटेक तरीके से आयात-निर्यात, सेवन एवं बिक्री कर रहे हैं.

ताजा मामला नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के फरकाबुज़ुर्ग पंचायत के जॉब जलाशय स्थित जंगली इलाकों का है. यहां जंगलों में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण के लिए शराब भट्ठियां संचालित थी ,जिसके विरुद्ध रजौली पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई किया गया है. इस कार्रवाई में अवैध महुआ शराब के निर्माण के कारोबार में लगे  उपकरण को नष्ट किया गया एवं शराब माफियाओं को काफी नुकसान पहुंचाया गया.

इस संबंध में रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जॉब जलाशय के जंगली क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद प्रशिक्षु एसआई रौशन कुमार और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में लगभग दर्जनों महुआ शराब के भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है एवं शराब निर्माण के उपकरण को नष्ट किया गया .जावा महुआ भारी मात्रा में थी जिसे भी मौके पर विनष्ट कर दिया गया. छापेमारी की भनक लगने पर कारोबारी भाग खड़े हुए. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट