पटना में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

पटना में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। जिसमें एक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है...जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार देर रात दानापुर के गोला रोड की है।

मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 32 वर्षीय राहुल कुमार और एक अन्य युवक पर गोलियां चला दीं। राहुल कुमार, जो फुलवारी शरीफ के आलमपुर के निवासी थे, इस हमले में मारे गए। राहुल कुमार के पिता का नाम विनोद राय है। गोली लगने के बाद घायल युवक को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि फॉर्चयूनर में पांच लड़के मौजूद थे..जे शराब आदि का सेवन कर रहे थे, पैसे को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने दो दोस्त को गोली मार दी। राहुल कुमार, जो फुलवारी शरीफ के आलमपुर के निवासी थे, इस हमले में मारे गए। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अपराधियों की पहचान और उनके पकड़े जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट