पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां दानापुर ब्लॉक में कई वर्षों से अतिक्रमण कर कर रह रहे लोगों को पुलिस आज खाली करने गई थी, जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें पटना के एलएनजेपीएन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

PATNA: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां दानापुर ब्लॉक में कई वर्षों से अतिक्रमण कर कर रह रहे लोगों को पुलिस आज खाली करने गई थी, जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें पटना के एलएनजेपीएन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बताते हैं कि दानापुर ब्लॉक में कई वर्षों से अतिक्रमण करके काफी संख्या में लोग रह रहे थे। हालांकि उन लोगों को मनेर में जमीन भी सरकार के द्वारा आवंटन कर दिया गया था। लेकिन फिर भी वह लोग वहां से हटाने का नाम नहीं ले रहे थे। जिला प्रशासन के द्वारा एक महीने पहले उन्हें नोटिस दी गई थी लेकिन फिर भी उन लोगों के द्वारा खाली नहीं किया गया। जिसके बाद आज जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण खाली करने गई थी। जहां उन लोगों के द्वारा पहले आग लगा दिया गया। उसके बाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें कई पुलिस कर्मियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है। वहीं एक सब इंस्पेक्टर लाल बाबू यादव और फायर ब्रिगेड का सिपाही संतोष कुमार बुरी तरह घायल है। दोनों पुलिस कर्मियों का इलाज पटना के एलएनजेपीएन ट्रॉमा सेंटर में चलाया जा रहा है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट