बेगूसराय में ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर रिल्स बना रहे थे दो दोस्त, ट्रेन आई और धड़ से अलग हो गए दोनों के सिर
बेगूसराय में रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। तभी ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए।
BEGUSARAI: ऑनलाइन की इस दुनिया ने युवाओं को ऐसे जकड़ा है कि मानों असल जिंदगी से उनका वास्ता ही खत्म हो गया हो। आज का जनरेशन रील्स बनाने में का ऐसा शौक चढ़ा है कि इसके चक्कर में लोग अपनी जान तक गंवा बैठ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। जहां रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। तभी ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन गुजरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी दर्दनाक थी कि दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। कान में ईयरफोन लगे होने की वजह से उन्हें ट्रेन की आवाज भी नहीं सुनाई दी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बेगूसराय जिले के मझौलिया में परसा रेलवे हाल्ट के पास बुधवार को हुई। बहुअरवा रेलवे गुमटी के निकट 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी मझौलिया थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने दी। मृतकों की पहचान सेनुअरिया पंचायत के अमवा बैरागी टोला निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र सूरज कुमार (18) वर्ष और अमेरिका महतो (16) वर्ष के रूप में की गई है। दोनो आपस में दोस्त थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों बुधवार सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। बहुअरवा रेलवे गुमटी नंबर 178 'सी" के पास एक ट्रैक पर मालगाड़ी जा रही थी। दोनों दोस्त दूसरे ट्रैक पर कान में ईयरफोन लगाकर रील बना रहे थे, तभी सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन उस ट्रैक पर आ गई और वे चपेट में आ गए। दोनों का सिर तुरंत धड़ से अलग हो गया। शरीर क्षत विक्षत हो गया। घटना स्थल पर मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जीएमसीएच बेतिया भेजा। दोनों मृतकों के परिजन खबर सुनकर सदमे में हैं। उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है।