पटना में अभी-अभी दिनदहाड़े मर्डर, स्काउट एंड गाइड कैंपस में अपराधियों ने बिजली ठेकेदार को ठोका

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्काउट एंड गाइड कैंपस में दिनदहाड़े मर्डर से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजेश राव केसरी बताया जा रहा है

पटना में अभी-अभी दिनदहाड़े मर्डर, स्काउट एंड गाइड कैंपस में अपराधियों ने बिजली ठेकेदार को ठोका

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्काउट एंड गाइड कैंपस में दिनदहाड़े मर्डर से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजेश राव केसरी बताया जा रहा है। जो पेशे के बिजली ठेकेदारी का काम करते थे।

आपको बता दें कि स्काउट एंड गाइड कैंपस कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में दहशत में है। राजेश राव केसरी पटना के ही कदमकुआं इलाके के रहने वाले हैं।

नोंक-झोंक के बाद मर्डर

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां राजेश राव केसरी की किसी से नोंकझोंक हुई थी, जिसके बाद उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह काफी पॉश इलाका माना जाता है। दिनदहाड़े हत्या की वारदात के बाद यहां डीएसपी समेत की अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मृतक पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले है सोमवार को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूटी से आए थे जिस दरम्यान राजेश को गोली मारी गई है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची जहां से एक खोखा बरामद हुआ है ।फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट