अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह में शामिल मामा -भांजा को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा पुलिस ने अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह में शामिल मामा-भांजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिसे रविवार को जेल भेज दिय गया है। वे 03 अक्टूबर को समय 10.30 बजे नगर थानान्तर्गत वीआईपी कॉलोनी निवासी श्यामदेव सिंह नामक 73 वर्षीय बुजूर्ग व्यक्ति से 30 हजार रूपया का थैला झपट्टा मारकर फरार हो गए थे।

अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह में शामिल मामा -भांजा को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार

NAWADA: नवादा पुलिस ने अंतरराज्यीय झपट्टामार गिरोह में शामिल मामा-भांजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिसे रविवार को जेल भेज दिय गया है। वे 03 अक्टूबर को समय 10.30 बजे नगर थानान्तर्गत वीआईपी कॉलोनी निवासी श्यामदेव सिंह नामक 73 वर्षीय बुजूर्ग व्यक्ति से 30 हजार रूपया का थैला झपट्टा मारकर फरार हो गए थे। दोनों व्यक्ति तब घटना का अंजाम देकर फरार हो गए थे, जब बुजुर्ग  एसबीआई मेन ब्रांच से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे।Na इस घटना को लेकर उनके बयान पर नगर थाना नवादा काण्ड संख्या 1556/23 दर्ज किया गया था।

सदर डीएसपी अजय प्रसाद ने बताया नवादा पुलिस ने इस काण्ड में अनुसंधान करते हुए आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और गुप्तचर तैनात किए। सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया और गुप्तचरों को इस बारे में अलर्ट किया गया। इस बीच नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल हुलिया वाले दो व्यक्ति पुनः पीएनबी बैंक मेन रोड के पास छीनतई करने की योजना बना रहे हैं। इस आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पता क्रमशः मुकेश पाण्डेय पेशर विजय पाण्डेय और वीरू मिश्रा पेशर स्व० लबदु मिश्रा साकीन दोनों लालगंज रसूलपुर थाना लालगंज वैशाली बताया। दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये दोनों आपस में मामा-भगना हैं और ये लोग विगत कई माह से झपट्टामार गिरोह के सदस्य हैं। इनका गिरोह बैंक से पैसा निकालने वाले महिलाओं और बुजूर्ग लोगों को लक्ष्य करता है। जैसे ही कोई महिला, बुजूर्ग या कोई कमजोर व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर जाने लगता है, ये बैंक से ही उसकी सूचना अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को दे देते हैं। इनके गिरोह के दूसरे मोटरसाईकल सवार सदस्य झपट्टा मारकर पैसे लेकर भाग जाते है।

इन्होंने स्वीकार किया कि ये इस घटना में तो सलिप्त थे ही, इसके पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से अधिक जगहों पर घुम-घुम कर इन्होंने इसी प्रकार की घटनाएं की हैं। मुकेश पाण्डेय ने अब तक यह स्वीकार किया है कि मारपीट, शराब, चोरी आदि की घटना में पहले 03 बार जेल जा चुका है और वीरू मिश्रा ने स्वीकार किया है कि वह पहले 01 बार जेल जा चुका है। दोनों गिरफ्‌तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट