लालू के साले सुभाष यादव के घर बुलडोजर लेकर कुर्की जब्ती करने पहुंची नीतीश की पुलिस, माहौल पूरा गरम

तेजस्वी यादव के मामा और लालू यादव के साले सुभाष यादव के घर पर बुलडोजर लेकर कुर्की जब्ती करने धमक पड़ी है। वहीं आरजेडी समर्थकों का भी जुटान हो गया है। माहौल पूरा गरम हो चुका है।

लालू के साले सुभाष यादव के घर बुलडोजर लेकर कुर्की जब्ती करने पहुंची नीतीश की पुलिस, माहौल पूरा गरम

PATNA: बिहार की सत्ता से आरजेडी के आउट होते ही लालू परिवार पर मुश्किलों के बादल मंडराने शुरु हो गए। एक तरफ जहां बीते दिन सोमवार(12 फरवरी) को तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के सामने बहुमत साबित करने में फेल हो गए, वहीं अब पटना पुलिस उनके मामा और लालू यादव के साले सुभाष यादव के घर पर बुलडोजर लेकर कुर्की जब्ती करने धमक पड़ी है। वहीं आरजेडी समर्थकों का भी जुटान हो गया है। माहौल पूरा गरम हो चुका है।

आपको बता दें कि सुभाष यादव के घर पर 31 जनवरी को पटना पुलिस के द्वारा इश्तिहार चिपकाए गया था। बिहटा में जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में लालू यादव के साले सुभाष यादव फरार चल रहे थे। सुभाष यादव को कोर्ट से पहले नोटिस भेजा जा चुका है कि अगर वह कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। आज यानी कि मंगलवार के दिन पटना पुलिस सुभाष यादव के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। इसके पश्चात सुभाष यादव ने एमपी एमएलए कोर्ट में सलेंडर कर दिया है और लालू यादव के साले सुभाष यादव की घर की कुर्की जपती रुक चुकी है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट