बिहार में फिर जागा रंगदारी उद्योग, बदमाशों ने PMCH डॉक्टर से की 5 लाख की डिमांड, कहा- पैसे दो, वरना...

बिहार में एक बार फिर रंगदारी दो, वरना मार देंगे...वाला टाईम वापस आ चुका है। बेगूसराय के बाद पटना पीएमसीएच के डॉक्टर से रंगदारी की डिमांड की गई है...

बिहार में फिर जागा रंगदारी उद्योग, बदमाशों ने PMCH डॉक्टर से की 5 लाख की डिमांड, कहा- पैसे दो, वरना...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में एक बार फिर रंगदारी दो, वरना मार देंगे...वाला टाईम वापस आ चुका है। बेगूसराय के बाद पटना पीएमसीएच के डॉक्टर से रंगदारी की डिमांड की गई है। बदमाशों ने खुद को वंचित समय का बताते हुए 5 लाख रुपयों की डिमांड कर दी है। वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले बेगूसराय के शिशू रोग विशेषज्ञ से 20 करोड़ रुपयों की रंगदारी मांगी गई थी।

शुक्रवार को साधारण डाक से पीएमसीएच के दंत रोग विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. हर्ष को यह चिह्वी मिली। उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। राशि नहीं देने पर डॉक्टर और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। रंगदारी पीएमसीएच के दंत रोग विभाग के अध्यक्ष से वंचित समाज नाम पर एक गैर सामाजिक संगठन ने रंगदारी की मांग की है।

वहीं पीड़ित डॉक्टर ने उन्होंने छुट्टी पर गए विभाग के प्रमुख डॉ. अभिषेक सिन्हा को इसकी जानकारी दी है। पत्र में विभागाध्यक्ष से गरीबों से लूटी गई राशि में से पांच लाख वंचितों के लिए अनुदान के रूप में देने को कहा गया है। इसके लिए दिन और जगह भी तय कर दिया गया है। पत्र भेजनेवाले के नाम की जगह वंचित समाज की मुहर लगी है।