मंडप में शादी करने पहुंचा दूल्हा हुआ बेहोश, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, वापस लौटी बारात, कारण चौंका देगा..!
बिहार के दरभंगा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां धूमधाम से दुल्हन के घर बारात तो पहुंची, लेकिन बिना शादी किए दूल्हे को बारात लेकर वापस लौटना पड़ा।

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां धूमधाम से दुल्हन के घर बारात तो पहुंची, लेकिन बिना शादी किए दूल्हे को बारात लेकर वापस लौटना पड़ा। दरअसल, दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह के दौरान सभी रस्में धूमधाम से निभाई जा रही थीं, बारात का भव्य स्वागत किया गया और वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई। लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी करने को मंडप में पहुंचा वो बेहोश हो गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अचानक को मंडप में बेहोश होता देख मौके पर मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। आनन-फानन में दूल्हे को होश में लाने की इधर हर संभव कोशिश जारी ही थी कि तब तक दुल्हन ने ऐसा फैसला सुनाया की हर कोई अचंभे में पड़ गया। दुल्हन ने लड़के से शादी करने से ही इनकार कर दिया।
दुल्हन के इस तरह से शादी से इनकार करने पर वर और वधू दोनों पक्ष के लोग सकते में पड़ गए। दोनों पक्षों के द्वारा दुल्हन को बहुत समझाया गया, बहुत मनाया गया, लेकिन टस से मस नहीं हुई। आखिरकार हार मानकर बाराती पक्ष के लोग बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस अपने घर लौट गए।
इलाके में बना चर्चा का विषय
इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह शादी चर्चा का मुख्य विषय बन गई। वधू पक्ष का कहना था कि दूल्हे को मिर्गी की बीमारी है और यह बात पहले उनसे छिपाई गई थी। बारात पास के ही एक गांव से आई थी, लेकिन शादी न होने के कारण बिना दुल्हन लिए ही बारात को लौटना पड़ा। इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को हैरान कर दिया और विवाह समारोह की खुशियां गम में बदल गईं।