पटना के दुली घाट में मंटू राय की हत्या से सनसनी, सड़क पर शव रखकर परिजनों का हंगामा

राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित दुली घाट में रविवार देर शाम अपराधियों ने मंटू राय की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंटू राय को करीब 5 से 6 गोलियां मारी गई थीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पटना के दुली घाट में मंटू राय की हत्या से सनसनी, सड़क पर शव रखकर परिजनों का हंगामा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित दुली घाट में रविवार देर शाम अपराधियों ने मंटू राय की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंटू राय को करीब 5 से 6 गोलियां मारी गई थीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सोमवार लगभग 12 बजे मंटू राय की बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी गई। जैसे ही शव घर पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, पिता और अन्य परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को गुरहट्टा मोड़ पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी गई।

 इस दौरान लोगों ने आगजनी की और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरा इलाका तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया। करीब घंटे तक सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हालात को काबू में करने के लिए पटनासिटी डीएसपी डॉ. गौरव कुमार खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बातचीत की।

 उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पटनासिटी इस घटना से एक बार फिर दहशत के साये में है और लोग अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।