पटनासिटी में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद बवाल, परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर लगाया जाम

पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर पुलिस चौकी के पास स्थित डाडर मंडी निवासी भोलू कुमार का शव गुरुवार को गायघाट बैरियर तल नहर वाले नाले से बरामद होने के बाद लोगों में आक्रोश गहरा गया है। शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने अशोक राजपथ के पश्चिम दरवाजा मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। इस कारण करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।

पटनासिटी में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद बवाल, परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर लगाया जाम

PATNACITY : पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर पुलिस चौकी के पास स्थित डाडर मंडी निवासी भोलू कुमार का शव गुरुवार को गायघाट बैरियर तल नहर वाले नाले से बरामद होने के बाद लोगों में आक्रोश गहरा गया है। शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने अशोक राजपथ के पश्चिम दरवाजा मोड़ पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। इस कारण करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया और यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात लोगों ने उसे एनएमसीएच अस्पताल में छोड़ दिया था। जब परिजनों ने भोलू की तलाश शुरू कीए तो दोस्तों ने बताया कि वह नाले में गिर गया था और किसी ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया था। इस संबंध में आलमगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि भोलू कुमार गुरुवार से लापता था। वह गुरुवार को दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को परिजनों को एनएमसीएच अस्पताल से सूचना मिली कि भोलू का शव वहां रखा हुआ है। मृतक के पिता राधेश्याम के मुताबिक, भोलू अपने दो दोस्तों के साथ निकला था। गुरुवार शाम करीब 7 बजे उसके दोस्तों ने बताया कि भोलू किसी के साथ गया है, लेकिन अब वह घर चला गया होगा। 

जब वह रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने दोस्तों से पूछताछ की। पहले दोस्तों ने टालमटोल की, लेकिन जब दबाव बढ़ा तो उन्होंने बताया कि भोलू साथ में ही था। गुरुवार दोपहर 3 बजे के करीब गायघाट पुल के पास नहर में गिर गया था, जहां उसे अस्पताल पहुंच कर हम लोग निकल गए। वहीं, परिजनों का आरोप है कि भोलू की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों द्वारा संदेह के आधार पर बताए गए दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, और पूछताछ की जा रही है। 

                                                              पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट