सम्राट चौधरी ने 2.78 लाख करोड़ का पेश किया अपना पहला बजट, विपक्षी विधायकों ने मचाया हंगामा

बिहार विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश किया। वहीं दूसरी ओर विपक्षी विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। बजट में महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या में कमी आई है.

सम्राट चौधरी ने 2.78 लाख करोड़ का पेश किया अपना पहला बजट, विपक्षी विधायकों ने मचाया हंगामा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश किया। वहीं दूसरी ओर विपक्षी विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। बजट में महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या में कमी आई है.

शिक्षा पर फोकस  

2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश। वित्त मंत्री ने कहा कि, बिहार के प्रति क्षेत्र में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ड्रॉप आउट पर भारी गिरावट दर्ज हुई. साल 2015-2016 से 2022-23 के बीच प्राथमिक पर 25 फीसदी, उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसदी और माध्यमिक शिक्षा पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बिहार में गरीबी दर घटी  

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में गरीबी दर में 18.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जब कि राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी दर में 9.89 फीसदी की गिरावट देखी गई.

'सरकार का फोकस विकास पर' - वित्त मंत्री  

अपने संबोधन में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है. बिहार में विकास दर 10.4 फीसदी है, जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का सरकार ध्यान रखेगी