नीतीश कुमार ने गांधी मैदान के मंच से किया बड़ा ऐलान, के के पाठक को सौंपा बड़ा टास्क
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को नीतीश कुमार ने सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम नीतीश ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को बड़ा टास्क देते हुए आग्रह किया है कि अगले दो महीने के अंदर एक लाख बीस हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो।
PATNA: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को नीतीश कुमार ने सवा लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम नीतीश ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को बड़ा टास्क देते हुए आग्रह किया है कि अगले दो महीने के अंदर एक लाख बीस हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो। नीतीश कुमार ने मंच हंसते हुए के के पाठक को आवाज लगाने लगे...अरे पाठक जी.... हम तो चाहते हैं अगले दो महीने के अंदर एक लाख बीस हजार शिक्षकों की बहाली हो... आप शुरू करवा दीजियेगा ना..? केके पाठक ने भी तुरंत हामी भर दिया। इस बीच नीतीश कुमार ने मंच पर बैठे हुए शिक्षा मंत्री की ओर देखा और कहा कि मंत्री जी, खड़ा होकर बोलिये, सहमत हैं ना? चंद्रशेखर ने भी मुस्कुराते हुए हां बोल दिया।
वहीं गांधी मैदान के मंच से नीतीश कुमार ने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े लेवल पर शिक्षकों की बहाली हुई है। उन्होंने पत्रकारों पर निशाना साधने के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बात आपलोग याद रखिएगा। केंद्र से 50 हजार लोगों की बहाली हुई तो खूह छपा, लेकिन बिहार में इतने बड़े लेवल पर शिक्षकों को नौकरी मिली है तो कोई नहीं छापेगा।
जीतन राम मांझी पर पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती को लेकर मोर्चा खोले हम प्रमुख जीतन राम मांझी का बिना नाम लिए उनपर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं कि बिहार में बाहरियों की बहाली हुई है। लेकिन आप सब मुझे बचाइए कि क्या बिहार देश के बाहर का है, बिहार के लोग भी तो दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी जो शिक्षक बहाली हुई है उसमें 88 प्रतिशत बिहार के और 12 प्रतिशत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी हैं।
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती में 68 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए, जिसमें से 28 हजार 815 पास हुए नीतीश ने नव नियुक्त शिक्षकों से पूछा कि आप लोग पढ़ाइयेगा ना ? शिक्षकों ने एक सुर में हां बोलकर जवाब दिया ।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट