‘दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे पीएम मोदी’ तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की दरभंगा रैली पर कसा तंज
शनिवार को पीएम मोदी की रैली को लेकर तेजस्वी ने कहा कि लगता है कि पीएम दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं।
DARBHANGA: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है। कल यानि शनिवार को पीएम मोदी की दरभंगा में रैली है, पीएम मोदी की रैली से 48 घंटे पहले से ही तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी की रैली को लेकर तेजस्वी ने कहा कि लगता है कि पीएम दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं। तेजस्वी ने पीएम पर 10 सालों तक लोगों को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि दरभंगा में भी पीएम कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''पीएम के हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है, तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है ? सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है ? लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं। इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है, झूठ बोला है।"
दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर तेजस्वी ने कहा कि एयरपोर्ट का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है। हवाई जहाज आ रही है, लेकिन दरभंगा में देश का सबसे महंगा टिकट मिलता है। प्रधानमंत्री बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे, लेकिन हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्रीजी का महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं है। दरभंगा में भी प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करेंगे।मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां भी आकर प्रधानमंत्री मंदिर-मस्जिद हिंदू-मुस्लिम के बारे में ही बात करेंगे।"