बिहार के मुसलमानों को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह से है डर, ओवैसी की पार्टी AIMIM का बड़ा हमला
फुलवारी शरीफ में एआइएमआइएम के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बिहार में ऑनलाइन मेंबरशिप से लोगों को जोड़ने के लिए बारकोड के माध्यम से लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके।
PATNA: फुलवारी शरीफ में एआइएमआइएम के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बिहार में ऑनलाइन मेंबरशिप से लोगों को जोड़ने के लिए बारकोड के माध्यम से लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके। इसे लेकर आज फुलवारी शरीफ में शुभारंभ किया गया। वहीं इस प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश सचिव सब पटना जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद फारूक राजा को बनाया गया और सेमल हक पटना जिला का अध्यक्ष बनाया गया।
जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि मुसलमानों को डर गिरिराज सिंह को लगता है। इस मौके पर मो. फारूक रज़ा (डब्लू) साहब AIMIM- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रदेश सचिव, बिहार पटना जिला संगठन प्रभारी, और शमीमुल हक़ साहब को पटना ज़िला का अध्यक्ष, अख्तरुल ईमान साहब AIMIM बिहार अध्यक्ष विधायक अमौर विधानसभा, आफताब अहमद साहब AIMIM बिहार जेनेरल सेक्रेटरी,राणा रणजीत सिंह साहब AIMIM राज्य सचिव की उपस्थिति में तिरहुत प्रमंडल प्रभारी आदिल हसन एडवोकेट साहब, AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता वकार सिद्दीकी साहब AIMIM युवा महासचिव मिथलांचल प्रमंडल और सभी नेतागण और अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट