“जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू...आव फरिया ल..”गिरिराज सिंह के बाद रवि किशन ने नीतीश को किया चैलेंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने की कसम खा चुके बिहार के मुखिया नीतीश कुमार 2024 चुनाव को लेकर एक्शन में आ चुके हैं। आगामी 24 दिसंबर को वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं...

“जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू...आव फरिया ल..”गिरिराज सिंह के बाद रवि किशन ने नीतीश को किया चैलेंज

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने की कसम खा चुके बिहार के मुखिया नीतीश कुमार 2024 चुनाव को लेकर एक्शन में आ चुके हैं। आगामी 24 दिसंबर को वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में गरमी बढ़ गई है, साथ ही साथ बीजेपी नीतीश की रैली को लेकर लगातार हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीएम नीतीश को वाराणसी से चुनाव लड़ने के चैलेंज के बाद अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने फरिया लेने बात कह डाली है।

बीजेपी सांसद रवि किशन ने नीतीश कुमार की वाराणसी रैली पर तंज कसते हुए कहा कि काशी महादेव की नगरी है, आएं। हमने सुना है कि जहां कण-कण में शिव हैं वहां नीतीश कुमार आ रहे हैं। नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि बहुत बड़े लीडर हैं.. जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू... आव फरिया ल..।

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नेता हैं, कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बनाने वाले नेता हैं, इस देश को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने वाले नेता हैं, उनसे नीतीश लड़ने आ रहे हैं? डेमोक्रेसी है, आइए लड़ाई करिए, ऐसे में मैं इतना ही कहना चाहूंगा, आव फरिया ल महादेव की नगरी में... देखल जाई।

वहीं नीतीश के यूपी के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि जहां भी जाना है जाएं. पहले बनारस में प्रधानमंत्री से फरिया लें. अरे बाबा रे बाबा हम तो यही कहेंगे कि जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू...। आपको बता दें 24 दिसंब को नीतीश वाराणसी के रोहनियां में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी में जेडीयू जुट गई है।

आपको बता दें कि नीतीश के यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें भी चल रही हैं। इसके अलावा 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में भी नीतीश की रैली प्रस्तावित है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट