बिहार में 'खेला' होने को लेकर बोले नीतीश कैबिनेट के मंत्री, कहा- आंकड़ा हमारे पास है तो क्या खेला करेगा लोग ...

नीतीश सरकार में जदयू कोटे से मंत्री बने श्रवण कुमार ने कहा- समय आने दीजिए सब पता चल जाएगा. फ्लोर टेस्ट में तो हमलोग एक सौ एक फीसदी पास करेंगे. संख्या बल के आधार पर सरकारें बनती और बिगड़ती हैं. उन्होंने कहा की जब 128 का आंकड़ा हमारे पास है तो क्या खेला करेगा लोग.

बिहार में 'खेला' होने को लेकर बोले नीतीश कैबिनेट के मंत्री, कहा- आंकड़ा हमारे पास है तो क्या खेला करेगा लोग ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना ली हैं और आगामी 12 फरवरी को नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत पेश करेगी. वही, नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की सियासत में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. राजद फ्लोर टेस्ट के दिन बड़े खेल का दावा कर रही है. हालांकि, जदयू के तरफ से ये साफ कर गया हैं की तेजस्वी कुछ भी कर लें लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

बता दें, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में बड़े खेल का दावा करने के सवाल पर नीतीश सरकार में जदयू कोटे से मंत्री बने श्रवण कुमार ने कहा- समय आने दीजिए सब पता चल जाएगा. फ्लोर टेस्ट में तो हमलोग एक सौ एक फीसदी पास करेंगे. संख्या बल के आधार पर सरकारें बनती और बिगड़ती हैं. उन्होंने कहा की जब 128 का आंकड़ा हमारे पास है तो क्या खेला करेगा लोग. उनके पास मात्र 114 है और हमारे पास 128 विधायकों का समर्थन है. एनडीए के जितने भी विभाग हैं सभी पूरी तरह से एकजुट हैं और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा की, राजनीति में अफवाह फैलाने वाले लोगों की कमी नहीं है, लोग तरह तरह के अफवाह फैलाते रहते हैं लेकिन जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनको 12 तारिख को पता चल जाएगा. इसके अलावा जदयू विधायकों को विपक्ष की तरफ से फोन जाने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि जिन विधायकों को फोन जा रहा है वहीं लोग बता रहे हैं, लेकिन फोन करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. जो लोग ऐसी कोशिश कर रहे हैं उनको निराशा ही हाथ लग रही है, पुनः मूषक भव जहां से चले थे वहीं लौटते हैं.