पटना में दिनदहाड़े हथियार की नोंक पर महिला से सोने के चेन की लूट, कहां है पटना पुलिस..?
पटना के पॉश इलाका कहे जाने वाले राजेंद्र नगर मैक डोवल गोलंबर के समीप रहने वाली महिला बेबी देवी से बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
PATNA: पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है। अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है। जहां पॉश इलाका कहे जाने वाले राजेंद्र नगर मैक डोवल गोलंबर के समीप रहने वाली महिला बेबी देवी से बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर सोने के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित महिला बेबी देवी की माने तो अपने भाई के पैर टूटने से इलाजरत को देखने गुरुवार की सुबह राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में गई थी। जहां से लगभग सुबह के 7:30 बजे वापस घर की ओर जा रही थी। जिस दरम्यान घात लगाए दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीड़िता को हथियार दिखा सोने के आभूषण की लूट कर ली।
पीड़िता की माने तो उस वक्त वैशाली गोलंबर से मैक डोवल गोलंबर तक बनाए गए पार्क में महिलाओं और पुरुष मॉर्निंग वॉक कर रहे थे महिला के चीखने चिल्लाने पर भी किसी ने उसकी मदद नही की। वहीं पीड़िता बेबी देवी ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमे अपराधियों ने महिला पर हमला कर दिया जिससे उसे चोट आई है। फिलहाल पीड़ित महिला काफ़ी डरी सहमी है।
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि पुलिस की गस्ती के बावजूद महिला के साथ लूट होना कई सवाल खड़ा करता है। महिला का आवेदन पुलिस ने नहीं लिया है। पीड़िता द्वारा कॉल घटना के आधे घंटे बाद डायल 112 की टीम पहुंचीं और मामले की पड़ताल में जुटी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट
Manshi Pandey