नवादा के सिरदला पीएचसी में नसबंदी शिविर में बड़ी लापरवाही ,ठंड से मरीज परेशान डॉक्टर-नर्स नदारद

नवादा जिले के सिरदला प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 18 महिलाओं का बंध्याकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नवादा के सिरदला पीएचसी में नसबंदी शिविर में बड़ी लापरवाही ,ठंड से मरीज परेशान डॉक्टर-नर्स नदारद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:नवादा जिले के सिरदला प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 18 महिलाओं का बंध्याकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल में गंभीर कुव्यवस्थाएं सामने आईं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।कड़ाके की ठंड के बावजूद कई मरीजों को कंबल उपलब्ध नहीं कराए गए। एक ही ऑपरेशन टेबल पर बारी-बारी से तीन-तीन रोगियों को लिटाया गया। छोटे कमरों में मरीज, उनके परिजन और आशा कार्यकर्ता ठंड में ठिठुरते दिखे। कुछ मरीजों को स्टोर रूम, कुछ को डिलीवरी रूम और कुछ को बरामदे में ही रखा गया था।

अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति ने स्थिति को और जटिल बना दिया। शुक्रवार देर शाम करीब 7:30 बजे जब पत्रकार अस्पताल पहुंचे, तो वहां केवल एक नर्स और एक गार्ड ही मौजूद थे। डॉक्टर का चेंबर खाली था। मरीजों के परिजन और आशा कार्यकर्ता शांति देवी ठंड में बेड और कंबल की व्यवस्था के लिए भटकती दिखीं। शांति देवी ने बताया कि वे अपने क्षेत्र से मरीजों को लेकर आई हैं और उनकी देखभाल के लिए रुकी हुई हैं।अस्पताल परिसर में मौजूद गार्ड उदय कुमार ने बताया कि डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे और नर्स डिलीवरी रूम में व्यस्त थीं। कंपाउंडर भी अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि एक डाटा ऑपरेटर ही मरीजों की देखभाल में लगा हुआ था। इस प्रकार, पूरा स्वास्थ्य केंद्र केवल गार्ड और डाटा ऑपरेटर के भरोसे चल रहा था।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार और जिला चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आई यह स्थिति स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर कमियों को दर्शाती है। ठंड में मरीजों को बेड और कंबल न मिलना, कर्मचारियों की अनुपस्थिति और बुनियादी सुविधाओं का अभाव स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है।जब की कागजों पर 8 हीटर। कई कम्बल । नहीं कही अलाव की व्यवस्था ।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट।