राजधानी पटना को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, बुलेटप्रुफ जैकेट, पुलिस की वर्दी समेत इतने आपत्तिजनक सामान बरामद, क्या था प्लान..?
राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 71 नंबर गेट संख्या मकान के कमरे से बुलेट प्रूफ जैकेट, 35 जिंदा कारतूस, पुलिस की वर्दी, बम बनाने का सामान सहित कई आपतिजनक सामान पटना पुलिस ने बरामद किया है।
PATNA: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के 71 नंबर गेट संख्या मकान के कमरे से बुलेट प्रूफ जैकेट, 35 जिंदा कारतूस, पुलिस की वर्दी, बम बनाने का सामान सहित कई आपतिजनक सामान पटना पुलिस ने बरामद किया है। एक पवन नामक कुर्जी निवासी व्यक्ति की मामले में गिरफ्तारी हुई है। मिथिलेश नामक युवक को सामान डिलिवरी की बात कही जा रही है। हथियारों के जखीरे के पीछे की मंशा को पटना पुलिस खंगालने में जुटी है।
आपको बता दें कि रूपसपुर की पुलिस ने गिरफ्तार दो अपराधियों के निशानदेही पर ऑटो लिफ्टर गैंग के बेचे सामान को ढूंढते-ढूंढते पहुंची दीघा थाना इलाका पहुंची थी। जहां संयुक्त रुप से हुई इस कार्रवाई में आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई है। पटना पुलिस पकड़ में आए युवक से कड़ाई से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट
pranavprakash012345