बिहार में अवैध बालू कारोबारियों की गुंडई, चेकिंग करने गए दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
बिहार में अवैध बालू कारोबारियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा मानों जैसे बालू माफियाओं के अंदर पुलिस-प्रशासन का जरा सी खौफ नहीं बचा है। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए दारोगा को चालक ने रौंद डाला। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
JAMUI: बिहार में अवैध बालू कारोबारियों का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा मानों जैसे बालू माफियाओं के अंदर पुलिस-प्रशासन का जरा सी खौफ नहीं बचा है। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए दारोगा को चालक ने रौंद डाला। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र का है. जहां गश्ती पर निकले पुलिस जवान का सामना अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर से हो गया. पुलिस को देखते ही चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी. जिस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एसआई की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया. बता दें कि बलिदानी दरोगा को जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी और उसके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह गस्त के दौरान बालू ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद बालू ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से प्रभात रंजन और उनके साथ राजेश कुमार शाह को रौंदते हुए भाग गया। मामले की सूचना मिलते ही गरही थाना प्रभारी अमरेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जहा डॉक्टर ने अपर थाना प्रभारी प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। वही होम गार्ड जवान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल है।