नवादा में चोरी के अलग-अलग कांडों में 03 नाबालिग़ को किया गया निरूद्ध एवं 02 अभियुक्तों हुए गिरफ्तार

नवादा जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र में विगत दिनों घटी चोरी के तीन अलग -अलग मामलों में पुलिस ने 03 नाबालिग़ को निरुद्ध किया और 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है

नवादा में चोरी के अलग-अलग कांडों में 03 नाबालिग़ को किया गया निरूद्ध एवं 02 अभियुक्तों हुए गिरफ्तार

NAWADA: नवादा जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र में विगत दिनों घटी चोरी के तीन अलग -अलग मामलों में पुलिस ने 03 नाबालिग़ को निरुद्ध किया और 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पहली घटना दिवाकर प्रसाद पिता नौरंगी साव ,जो कौआकोल थानाक्षेत्र के भलुआही ग्राम निवासी हैं। उनके द्वारा चोरी की घटना होने की सूचना कौआकोल थाना में आकर दिये। जिसके बाद कांड संख्या 354/24 दिनांक-16 अक्टूबर 2024 एवं दूसरी घटना 17 दिसंबर 24 को सत्येन्द्र प्रसाद पिता मोती सिंह के द्वारा अपने घर में चोरी की घटना होने की सूचना कौआकोल थाना में आकर दिये। जिसके आधार पर कौआकोल थाना कांड सं. 447/24 तथा तीसरी घटना दिनांक 17 दिसंबर 2024 धारा-305 (ए) बी०एन०एस० दर्ज कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीवरावां को निर्देश दिया गया कि कांड  में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के अध्यक्षता में एक टीम गठित कर अज्ञात अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार किया जाय। गठित टीम के द्वारा चोरी से संबंधित घटनास्थल का निरीक्षण एवं वहाँ के आसपास के स्थानीय लोगों एवं उनके परिजनों से पूछताछ किया गया ।

तकनीकी अनुसंधान एवं गहन अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त को निरूद्ध कर थाना परिसर में लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में निरूद्ध बालक अपने दो और साथी जो इस चोरी की घटना में उनके साथ संलिप्त थे, उनको विधि-विरूद्ध निरूद्ध किया गया।

सघन पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया कि चोरी का समान उसके द्वारा उसके नानी घर जो चिरैयाटाड़ गाँव, थाना-चतरा, जिला-चतरा, झारखंड में है, को रखने दे दिया है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के निशानदेही कौआकोल थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा जाकर विधि-विरूद्ध बालक के नाना अर्जुन साव पिता चुरामन साव ग्राम चिरैयाटाड, थाना जिला-चतरा, झारखंड के यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी किया गया। छापामारी के कम में अर्जुन साव को निगरानी में लेते हुए चोरी किये गये सामान में से सोना जैसा पीला धातु जिसका वजन 47.840 मि०ग्रा० एवं 7920 (सात हजार नौ सौ बीस रूपया) नकदी रकम को बरामद किया गया।

वहीं कांड संख्या 19/25 दिनांक-20 जनवरी 2025 धारा-303(2)/334 (2) में चोरी किया गया एक एमरोन का टॅयुबुलर बैट्री एवं माईक्रोटेक का इनभर्टर को बरामद करते हुए इस कांड के अभियुक्त संजीव साव पिता स्व० लालो साव ग्राम जोगाचक, थाना-कौआकोल, जिला- 'नवादा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा उक्त तीनों कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी : कांड सं0-447/24 के अभि० अर्जुन साव पिता चुरामन साव ग्राम चिरैयाटाड, थाना जिला-चतरा झारखंड एवं अभि०- संजीव साव पिता स्व० लालो साव ग्राम जोगाचक, थाना-कौआकोल, जिला- नवादा तथा तीन विधि-विरूद्ध बालक को निरूध किया गया।

अपराधिक इतिहासः- संजीव साव का पूर्व का अपराधीक इतिहास भी है।

इन सामानों की हुई बरामदगी :

1. तीन मोबाईल फोन,

2. सोना जैसा पीला धातु जिसका वजन 47.840 मि0ग्रा0

3. कुल 18240 रू

4. एमरोन का टॅयुबुलर बैट्री एवं माइक्रोटेक का इनवर्टर

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट