पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' दिए जाने के एलान पर पोते जयंत चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए.. क्या कहा?

जयंत चौधरी की पार्टी और भाजपा के गठबंधन की खबरें आने के बीच ही पीएम मोदी ने जयंत चौधरी के दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान कर दिया. इस खबर से यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है और कहा जा रहा हैं कि जयंत चौधरी की पार्टी एनडीए का हिस्सा बन जाएगी. पीएम मोदी के पोस्ट पर जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि दिल जीत लिया.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' दिए जाने के एलान पर पोते जयंत चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए.. क्या कहा?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DELHI: केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का ऐलान किया है. वही, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के पीएम मोदी के एलान के बाद उनके पोते और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने अपना प्रतिक्रिया दिया हैं. 

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए के साथ जाने की बात कही जा रही थी. पूरी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल हो जाएगी. हालांकि, इसे लेकर अबतक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ हैं. 

वही, जयंत चौधरी की पार्टी और भाजपा के गठबंधन की खबरें आने के बीच ही पीएम मोदी ने जयंत चौधरी के दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान कर दिया. इस खबर से यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है और कहा जा रहा हैं कि जयंत चौधरी की पार्टी एनडीए का हिस्सा बन जाएगी. पीएम मोदी के पोस्ट पर जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने लिखा कि दिल जीत लिया.

मालूम हो, नरेंद्र मोदी ने लिखा, "हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।"