पीएम मोदी जितनी ज्यादा रैलियां बिहार में करेंगे, इंडिया एलायंस को उतना फायदा, मीसा भारती ने क्यों कहा ऐसा..? जानिए
पीएम मोदी छठ्ठे चरण के चुनाव से पहले एकबार फिर 21 मई को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा है कि पीएम मोदी जितनी बार बिहार में रैलियां करेंगे, जनसभा को सबोंधित करेंगे उतना ज्यादा ही इंडिया अलायंस को फायदा होगा।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व की विशेषकरक बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर गिद्ध की नजर गड़ाए बैठे हैं। आगामी 20 मई को होने जा रहे 5वें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां तो कर ही रहे हैं, इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने 12 मई को राजधानी पटना में पहली बार रोड-शो भी किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन्हीं सबके बीच पीएम मोदी छठ्ठे चरण के चुनाव से पहले एकबार फिर 21 मई को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा है कि पीएम मोदी जितनी बार बिहार में रैलियां करेंगे, जनसभा को सबोंधित करेंगे उतना ज्यादा ही इंडिया अलायंस को फायदा होगा।
मीडिया को दिए गए बयान में मीसा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री जितना बिहार दौरा करेंगे। उतना ही इंडिया गठबंधन को फायदा होगा। उनके चेहरों को देख-देखकर बिहार की जनता आक्रोशित हो रही है। 10 वर्षों में इन लोगों ने जो वादे किए थे, उसमें एक ही वादा पूरा नहीं किया। जितना रोड शो, जितनी सभाएं करेंगे उतना इंडिया गठबंधन को फायदा होगा।
मीसा भारती ने कहा कि ये लोग बिहार में जगंलराज की बात करते हैं। मुंगेर में अभी जो चुनाव हुआ, उसमें कैसे महिला प्रत्याशी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उसकी गाड़ी को तोड़ा गया, तो जंगलराज कहां है। बिहार में अपराध की अभी बहुत सारी घटनाएं घट रही हैं। लेकिन मीडिया उस पर कोई सवाल नहीं उठाएगा।