ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार संभालेंगे कमान

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है...

ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार संभालेंगे कमान

NEW DELHI: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान खुद संभालेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने खुद इस्तीफे की पेशकश की है। ललन सिंह की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नीतीश कुमार ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है। दिल्ली में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया. कहा, 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो'. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह में कोई अंतर नहीं है. इसलिए बदला गया है कि देश में लोकसभा का चुनाव है. इंडिया गठबंधन की मजबूरी है कि वो लोग नीतीश कुमार को लेकर चलें.

हालांकि इसी बीच जेडीयू नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. ऐसे में किसी और के अध्यक्ष बनने की बात ही नहीं है.