राजधानी में बैखोफ अपराधियों ने चांदी कारोबारी के घर में घुसकर मारी गोली
पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पा रहे तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं
PATNA: पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पा रहे तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाकरगंज इलाके से है। जहां रविवार की रात एक चांदी के थोक विक्रेता अवधेश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर लौटे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर मे घुस कर हमला कर दिया और गोली मार दी। जिसमे उनकी मौत मौके पर ही हो गई।मृतक अवधेश अग्रवाल यूपी के रहने वाले थे और पटना में किराए के मकान में रहते थे। वे स्थानीय लोगों के अनुसार काफी मिलनसार थे और किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में उनकी हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पिरबोहर थाना प्रभारी मोहम्मद हलिल पुलिस बताया कि रविवार की रात 11:30 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति की उनके घर में गोलीमार हत्या कर दी गई है। पुलिस पॉलिसी है जांच की जा रही है इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रहे हैं। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट