दानापुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मोहल्ले में बिनोद नाम के एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी दी। हालांकि गोली बिनोद के हांथों में लगी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
DANAPUR: दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल मोहल्ले में बिनोद नाम के एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी दी। हालांकि गोली बिनोद के हांथों में लगी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।
घायल बिनोद माधोपुर का रहने वाला हैं। फिलहाल वो इमलीतल में शादी-विवाह में रथ चलाने का कारोबार करता है। ऐसा माना जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व इसकी बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना घटित थी, केस वापस नहीं लेने पर गोली मारने की बात सामने आ रही है। दानापुर थानाप्रभारी ने बताया कि पुराने विवाद में गोली मारी गयी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है।
दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट