नालंदा में बिहार पुलिस की दबंगई, गाड़ी ठीक कराने पहुंचे दारोगा और सिपाहियों ने गाड़ी मिस्त्री को जमकर पीटा

नालंदा से वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें वर्दी की हनक में पुलिस वालों ने एक गाड़ी मैकेनिक की जमकर कुटाई कर दी है। मामला मंगलवार (14 मई) सिलाव थाना इलाके के सीमा गांव के पास का है।

नालंदा में बिहार पुलिस की दबंगई, गाड़ी ठीक कराने पहुंचे दारोगा और सिपाहियों ने गाड़ी मिस्त्री को जमकर पीटा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधी रोज पुलिस को खुला चुनौती देते हैं और ठीक उनकी नाक के नीचे क्राइम करते हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह जाती है और अपराधी फरार हो जाते हैं। अपराधियों के सामने टांय-टांय फुस्स हो जाने वाली बिहार पुलिस अब अपना दम एक गाड़ी बनाने वाले एक मिस्त्री पर निकालते नजर आ रही है। जी हां...नालंदा से वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें वर्दी की हनक में पुलिस वालों ने एक गाड़ी मैकेनिक की जमकर कुटाई कर दी है। मामला मंगलवार (14 मई) सिलाव थाना इलाके के सीमा गांव के पास का है।

बताया जाता है कि सिलाव थाने में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार अन्य पुलिस बल के साथ सीमा गांव के समीप गैरेज में पहुंचे थे। पुलिस को गाड़ी बनवानी थी। गैरेज में मौजूद मैकेनिक सैय्यद ने कहा कि आधे घंटे के बाद गाड़ी बना पाएगा। वह दूसरा काम कर रहा है। इसी पर पुलिस के साथ कुछ कहासुनी हुई। पुलिसकर्मी गैरेज से बाहर खींचकर ले फिर उसकी पिटाई कर दी।

इस पूरे मामले पर सिलाव थाना प्रभारी इरफान खान ने सफाई दी है। कहा कि वायरल वीडियो मिला है। इसकी जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे एएसआई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से गाड़ी में वेल्डिंग कराने के लिए गैरेज जा रहे थे लेकिन मिस्त्री बहाना बनाकर समय निकाल देता था। मंगलवार को मिस्त्री पुलिसकर्मी से गाली-गलौज करने लगा था। तब पुलिसकर्मियों ने सुन लिया जिसके बाद यह घटना हुई है।

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में बात सामने आई है कि मिस्त्री से पुलिसकर्मी गाड़ी बनवाने के लिए गए थे। इसी दौरान कहासुनी हुई थी। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच के लिए सर्किल इंस्पेक्टर को आदेश दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।