नवादा के एक मकान में घुसकर नकाबपोश चोरों ने हथियार के बल पर उड़ाया जेवरात व नगदी, कहां है पुलिस..?

नवादा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटना का अंजाम दे रहे हैं। जिले आपराधिक घटना लगातार घट रही है।

नवादा के एक मकान में घुसकर नकाबपोश चोरों ने हथियार के बल पर उड़ाया जेवरात व नगदी, कहां है पुलिस..?

NAWADA: नवादा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।बेखौफ अपराधी एक के बाद एक घटना का अंजाम दे रहे हैं। जिले आपराधिक घटना लगातार घट रही है। नए पुलिस कप्तान अभिनव धीमान को अपराधियों द्वारा आपराधिक वारदात कर लगातार चुनौती दिया जा रहा है। ऐसे में जिला प्रसाशन क्या एक्शन लेती है यह यह आम लोगों का इन्तेजार है। ताजा मामला नवादा जिले के चौधरी नगर का है जहां बेखौफ हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है।

बताते चलें कि शुक्रवार की मध्य रात्रि नवादा शहर स्थित चौधरी नगर वार्ड संख्या 38 में अनिल कुमार शिक्षक के घर अज्ञात 8 से 10 की संख्या में रहे नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर  मारपीट किया और मकान में रखे  ₹50000 नगद और 10 भर सोने का जेवरात लूटकर फरार हो गए.

पीड़ित मनोरमा देवी ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि 2:30 बजे रात्रि में हम लोग सोए हुए थे। मेरे घर का भवन निर्माण चल रहा था ,अज्ञात चोरों जिनकी उम्र 20-25 करीब थी। लगभग 10 लोग मेरे छत के रास्ते से घर में आ धमके। मेरा दरवाजा खुला हुआ था, क्योंकि भवन निर्माण चल रहा था।

दरवाजा खुलने पर डायरेक्ट पति-पत्नी अनिल कुमार शिक्षक और मुझे कान पर पिस्तौल तान दिया। महिला ने बोला कि चोरों ने कहा गेट खोलो और कहां-कहां पैसा है, कहां-कहां जेवर है बताओ नहीं तो गोली मार देंगे। हमलोग डर गए और हथियार को देखकर हम लोग भयभीत हो गए मेरे बच्चे को भी उन लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया ।

हथियार के बल पर पूरे परिवार को अपने कब्जे में कर लिया तथा गोदरेज में रखा मेरे पिताजी का दिया हुआ 10 भर का जेवरात टीका, बाली, चेन सभी सोने का लेकर भाग गया साथ हीं मेरे गोदरेज में ₹50000 रुपये नगद जो मेरे पति मकान निर्माण हेतु रखे हुए थे। वह भी लेकर फरार हो गया। जब वेलोग चला गया तब हम सुबह 112 की पुलिस टीम को खबर किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया।पीड़ित परिवार ने नवादा एसपी से सुरक्षा के साथ-साथ लुटे हुए सामान को वापस करवाने की मांग की है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट