पटना में BPSC शिक्षक का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस, कल स्कूल जाते समय गंगा में डूबे थे..
24 घंटे बाद भी शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं हुआ है। अहले सुबह से एसडीआरएफ टीम ने गंगा नदी में डूबा हुआ शिक्षक का शव खोजबीन में जुटे गये है।
PATNA: 24 घंटे बाद भी शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं हुआ है। अहले सुबह से एसडीआरएफ टीम ने गंगा नदी में डूबा हुआ शिक्षक का शव खोजबीन में जुटे गये है। मृतक के परिजनों ने पांच नाव से फतुहा से शव को खोजबीन शुरू कर दिया गया है। नासरीगंज घाट से शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाल कर पैदल प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
शिक्षकों ने बताया कि जब तक शिक्षक अविनाश का शव बरामद नहीं होता है, तब तक हम सभी शिक्षकों दियारा में स्कूल में पठन पाठन करने नहीं जायेगा। शिक्षकों ने बताया कि डूबे हुए शिक्षक के आश्रितों को मुआवजा और एक परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग किया गया है और बारिश में 15 अगस्त से सितंबर तक दियारा के स्कूल को बंद रखा जाये।
बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि दियारा में जाने के लिए प्रशासन की ओर से 12 नाव का व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि नाविकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया है कि शिक्षक द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। उन लोगों की मांगे हैं कि उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। वहीं शिक्षकों ने बताया है कि दियारा के कई क्षेत्रों में घुटने भर पानी जम गया है। हम लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट